जमुई : बिहार के जमुई जिले के चरका पत्थर थानांतर्गत खिजुुरा जंगल में बीती रात पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमिटी पूर्वी जोन के शीर्ष नेता के मारे जाने की संभावना है. वहीं, इस मुठभेड़ में माओवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभियान डीएन पाण्डेय जख्मी हो गये.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आज बताया कि स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान भाकपा माओवादी स्पेशल एरिया कमिटी पूर्वी जोन (बिहार सचिव) चिराग दा के रूप में की है, लेकिन उनकी पहचान कानूनी रूप से हो जाये, इसके लिए उनके परिवार वालों को बुलाया जा रहा है. उन्होंने इस मुठभेड़ में एक अन्य माओवादी के घायल होने का दावा करते हुए बताया कि घायल माओवादी को मुठभेड़ स्थल से फरार हुए उसके अन्य सहयोगी अंधेरे का लाभ उठाकर अपने साथ ले गये.
जयंतकांत ने बताया कि सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल द्वारा की गयी इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक :अभियान: डी एन पाण्डेय कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान मोरचा संभाल रहे पाण्डेय माओवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी की चपेट में आ गये और एक कारतूस छिटककर उनके नाक के ऊपरी भाग में लग गया जिससे वे जख्मी हो गये. घायल हो जाने के बावजूद पाण्डेय ने मोर्चा संभाले रखा. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद उनका स्थानीय चिकित्सकों से अपना इलाज करवाया.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से पुलिस से पूर्व में लूटी गयी एक राइफल, एक देशी राइफल, एक आठ एमएम का पिस्टल तथा 14 कारतूस बरामद किया गया है. जयंतकांत ने बताया कि मुठभेड़ की सूचना पाकर मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक केके सिंह चरखा पत्थर थाना पहुंच गये है. नक्सली के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई लाया जा रहा है.