जननायक का मनाया जयंती पखवारा
जमुई : स्थानीय राजद कार्यालय में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती पखवारा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में मनाया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सच्चे, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ नेता तथा गरीबों की मसीहा थे. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों और पिछड़ों […]
जमुई : स्थानीय राजद कार्यालय में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती पखवारा जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में मनाया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राम ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सच्चे, ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ नेता तथा गरीबों की मसीहा थे. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों और पिछड़ों के लिए कई काम किये थे. राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर साफ-सुथरी छवि के नेता थे और उन्होंने हर हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया.
हमसबों को उनके बताये हुए मार्गों को अपने जीवन में आत्मसात कर समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करना चाहिए. कर्पूरी ठाकुर ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक नयी राह दिखाने का काम किया था. उनका जीवन हमेशा राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श बना रहा. इस अवसर पर मुरारी राम, कृष्णा हेंब्रम, मो.रियासत हसन, रामविलास यादव, राजकुमार यादव, सुपेंद्र प्रसाद यादव, सरयुग यादव, रामदेव यादव, श्यामसुंदर शर्मा, मुन्ना लहेरी, रवींद्रनाथ ठाकुर, जयपाल यादव आदि मौजूद थे.