14 में से नौ पार्षदों को अध्यक्ष पर अविश्वास

अमरपुर नगर पंचायत पार्षदों ने भ्रष्टाचार व विकास में अरुचि का लगाया आरोप बांका : ले के अमरपुर नगर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी एक बार पुन: तेज हो गयी है. नगर पंचायत के नौ वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष सदानंद महतो के विरुद्ध अविश्वास व्यक्त करते हुए शक्ति परीक्षण के लिए नगर पंचायत की अविलंब विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:56 AM

अमरपुर नगर पंचायत

पार्षदों ने भ्रष्टाचार व विकास में अरुचि का लगाया आरोप
बांका : ले के अमरपुर नगर पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी एक बार पुन: तेज हो गयी है. नगर पंचायत के नौ वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष सदानंद महतो के विरुद्ध अविश्वास व्यक्त करते हुए शक्ति परीक्षण के लिए नगर पंचायत की अविलंब विशेष बैठक बुलाने की मांग डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त से की है. यह संख्या अमरपुर नगर पंचायत की कुल पार्षदों की संख्या के हिसाब से बहुमत में है. अमरपुर नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं.
दायित्वों का नहीं कर पाये समुचित निर्वाह : अमरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष फिलहाल सदानंद महतो हैं जबकि शेष पेज 15 पर
14 में से…
उपाध्यक्ष नीलम सिंह. सोमवार को 14 में से नौ वार्ड पार्षदों जिनमें उपाध्यक्ष नीलम सिंह भी शामिल हैं, ने समाहरणालय पहुंच कर डीएम को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि उन्होंने अध्यक्ष अर्थात मुख्य पार्षद में अपना अविश्वास व्यक्त करते हुए उनसे समर्थन वापस ले लिया है. उन्होंने अमरपुर नगर पंचायत कार्यकारिणी की अविलंब विशेष बैठक बुलाने की मांग जिलाधिकारी से की ताकि वहां नये मुख्य पार्षद का चुनाव हो सके.
उन्होंने इसी आशय का ज्ञापन प्रमंडलीय आयुक्त को भी भेजा है. नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास व्यक्त करने वालों में उपाध्यक्ष के अलावा वार्ड नंबर 3 की पार्षद राधा देवी, वार्ड 5 के नरेश मोहन साह, वार्ड 11 के पार्षद जय प्रकाश ठाकुर, वार्ड 9 के पार्षद प्रदीप कुमार साह, वार्ड 6 की पार्षद पूनम कुमारी, वार्ड एक की पार्षद सहनाज बानो, वार्ड 14 की पार्षद फुलकुमारी देवी व वार्ड 7 की पार्षद श्वेता दास शामिल हैं.
इन वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष अपने पद से जुड़े दायित्वों का समुचित निर्वाह नहीं कर पा रहे हैं. नगर पंचायत क्षेत्र में विकास नहीं के बराबर हुआ, जबकि विकास के नाम पर राशि की लूट हुई. भ्रष्टाचार चरम पर है. लिहाजा उनका विश्वास अब वर्तमान अध्यक्ष पर नहीं रहा.
उधर अमरपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष सदानंद महतो ने कहा कि यह सब कुछ एक राजनीतिक साजिश के तहत हो रहा है. कुछ पार्षद उनके विरुद्ध अभियान में जुटे हैं. वे क्षेत्र का विकास होने नहीं देना चाहते. उनकी नजर अध्यक्ष कुर्सी पर है जिस पर काबिज होकर वे यहां के विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं. क्षेत्र की जनता भी यह समझती है. सदन का बहुमत भी उनके साथ है. दरअसल कुछ लोग जो उनके विरुद्ध दिख रहे हैं वे उन्हीं के समर्थन में हैं. बैठक होगी तो ये बहुमत सिद्ध कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version