किसानों को मिला प्रशिक्षण

जमुई : कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के तत्वावधान में राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड द्वारा जैव एवं संतुलित उर्वरकों की उपयोगिता विषय पर किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधीर कुमार,एनएफएल के क्षेत्रीय प्रभारी एसके वर्मा तथा मुख्य राज्य अधिकारी बीके यादव व पुनित कुमार ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:22 AM

जमुई : कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के तत्वावधान में राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड द्वारा जैव एवं संतुलित उर्वरकों की उपयोगिता विषय पर किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधीर कुमार,एनएफएल के क्षेत्रीय प्रभारी एसके वर्मा तथा मुख्य राज्य अधिकारी बीके यादव व पुनित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एनएफएल के राज्य अधिकारी एसके यादव ने जिले की कृषि में सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व को उजागर करते हुए मिट्टी जांच को बढ़ावा देने का अनुरोध किसान भाईयों से किया.

उन्होंने आसपास के किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मार्च 2016 तक 10 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसान भाईयों को दिया जायेगा. वैज्ञानिक डा.चंचल सिंह ने पौधों पर पोषक तत्वों के कमी के प्रदर्शित लक्षणों और उससे बचने के उपाय को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डा ब्रजेश कुमार, कुमारी रश्मि रानी समेत दर्जनों किसान थे.

Next Article

Exit mobile version