सातवें वेतन नियमावली के विरोध में रेलवे कर्मियों ने दिया अपना मत

झाझा : केंद्र सरकार द्वारा पारित सातवें वेतन नियमावली के विरोध में झाझा रेल कर्मियों ने अपना मत दिया. जानकारी के अनुसार उक्त निर्णय के आलोक में रेलवे यूनियन द्वारा 11 ओर 12 फरवरी को सभी रेल कर्मियों से मतदान कर अपना पक्ष देने की अपील किया गया था. मौके पर उपस्थित ईसीआरकेयू के नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 5:22 AM

झाझा : केंद्र सरकार द्वारा पारित सातवें वेतन नियमावली के विरोध में झाझा रेल कर्मियों ने अपना मत दिया. जानकारी के अनुसार उक्त निर्णय के आलोक में रेलवे यूनियन द्वारा 11 ओर 12 फरवरी को सभी रेल कर्मियों से मतदान कर अपना पक्ष देने की अपील किया गया था. मौके पर उपस्थित ईसीआरकेयू के नेता मुरारी सिंह, मनोज कुमार, दयानंद सिंह, एसएन शर्मा आदि ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित सातवें वेतन की सिफारिश महज एक छलावा है़

यह वेतनमान रेलवे कर्मचारियों के विरोध में है़ इसलिए सभी रेलवे कर्मचारी की मंशा को लिया जा रहा है. जिससे केंद्र सरकार को अवगत कराया जायेगा़ नेताओं ने बताया कि झाझा व जमुई मिलाकर लगभग 1100 रेल कर्मचारी है जो दो दिनों में अपना मतदान का कार्य कर अपना मंशा व्यक्त करेंगे. साथ ही बताया की इसे लेकर मेमू शेड, लोको, आईओडब्लू, पीडब्लूआई, टीआरडी समेत सभी कार्यालयों में मतदान कार्य को लेकर व्यरस्था किया गया है. इस मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में काफी उत्साह है. मौके पर कई रेल कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version