नृत्य-संगीत से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

समारोहपूर्वक मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव जमुई : स्थानीय आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय का बारहवां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान साक्षी,समीक्षा व रोशनी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके पश्चात आज की पार्टी,देश रंगीला,चार शनिवार,प्रेम रतन धन पायो,मनवा इमोशन लागे आदि गाने के बोल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 4:28 AM

समारोहपूर्वक मनाया विद्यालय का वार्षिकोत्सव

जमुई : स्थानीय आवासीय सैनिक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय का बारहवां वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान साक्षी,समीक्षा व रोशनी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके पश्चात आज की पार्टी,देश रंगीला,चार शनिवार,प्रेम रतन धन पायो,मनवा इमोशन लागे आदि गाने के बोल पर
आकाश,प्रियांशु,सूरज,आदर्श,खुशी,निधि,प्राची,श्रुति आदि ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक सुनील कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय विगत 12 वषार्ें से छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देता चला आ रहा है.
हमारा प्रयास है कि हम आपलोगों को इस भौतिकवादी युग में और भी अधिक बेहतरीन शिक्षा दें. ताकि बच्चे आगे चल कर अपने जीवन में बेहतरीन मुकाम हासिल कर अपने परिवार व समाज का नाम रौशन कर सके. इस अवसर पर दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version