शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी: रविंद्र

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस बच्चों ने माता पिता को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना किया सोनो : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार 14 फरवरी को बच्चों द्वारा समारोह पूर्वक मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे बच्चों के माता पिता को बच्चों ने बड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2016 5:29 AM

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस

बच्चों ने माता पिता को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना किया
सोनो : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार 14 फरवरी को बच्चों द्वारा समारोह पूर्वक मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया़ इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे बच्चों के माता पिता को बच्चों ने बड़े श्रद्धा भाव से उनके आसन पर बैठाकर उन्हें तिलक लगाया व पुष्प अर्पित करते हुए उनकी पूजा व आरती किया़ नन्हे बच्चों के इस संस्कार भरे कार्य को देखकर मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाझा विधायक व भाजपा नेता डाॅ रविंद्र यादव आह्लादित हो गए़
उन्होंने कहा कि आज के इस परिवेश में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बेहद जरूरी है. जिसे विद्या भारती द्वारा संचालित यह विद्यालय बखूबी निभा रहा है़ विधायक श्री यादव ने विद्यालय प्रबंधन के ऐसे प्रयास की सराहना किया़ चिकित्सक डा. एम एस परवाज ने स्वस्थ समाज के लिए संस्कारित बच्चों को जरूरी बताया़ सेवानिवृत्त शिक्षक कामदेव दुबे ने आशीर्वाद के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला
और बच्चों में ऐसे संस्कार की आवश्यकता पर बल दिया़ अपने अध्यक्षीय भाषण में चुनचुन सिंह ने कहा कि वर्षों से हमारे देश में चले आ रहे अपने माता पिता की पूजा की परंपरा लुप्तप्राय हो रही है. हम इसे जीवित रखने का प्रयास कर रहे है ़प्राचार्य रंजीत मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए
विद्यालय की रचनात्मक कार्य को बताया व मातृ पितृ पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए रंजीत सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय परंपरा व संस्कार माता पिता को सर्वोच्च स्थान प्रदान करती है लिहाजा उनके आशीर्वाद की जरूरत पग पग पर है़ मौके पर राम जपो प्रसाद सिंह,कामदेव सिंह, बबलू सिंह,अंजू देवी,राजेंद्र यादव, दिग्विजय सिंह, चन्दन सिंह,कृष्णनंदन सिंह,नवल किशोर सहित कई अभिभावक व शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version