बम होने की अफवाह से परेशान रहे पुलिसकर्मी
जमुई : नक्सलियों द्वारा रविवार को देर रात्रि बरहट प्रखंड कार्यालय के परिसर के भवन को विस्फोट कर उड़ाने के बाद सोमवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में छानबीन शुरू की,तो कार्यालय परिसर में कुछ जगहों पर बम होने के संकेत मिले. जिससे काफी […]
जमुई : नक्सलियों द्वारा रविवार को देर रात्रि बरहट प्रखंड कार्यालय के परिसर के भवन को विस्फोट कर उड़ाने के बाद सोमवार की सुबह सीआरपीएफ के जवानों ने मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में छानबीन शुरू की,तो कार्यालय परिसर में कुछ जगहों पर बम होने के संकेत मिले. जिससे काफी देर तक पुलिस कर्मी व सीआरपीएफ के जवान काफी परेशान रहे. इसके पश्चात सीआरपीएफ के बम निष्क्रिय दस्ते को बुलाया गया और जांच पड़ताल के पश्चात कहीं भी बम नहीं पाया गया. तब जाकर पुलिस कर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों ने राहत की सांस ली.