जमुई : बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन को विस्फोट कर उड़ाने की घटना को अंजाम देकर भागे नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम, खिरिया, कदुआतरी, भिठवा, कुसौना, पचेश्वरी, दोबटिया आदि में जगहों पर सीआरपीएफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट वरूण शर्मा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि देर शाम तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं मिली. एसपी जयंतकांत ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दस्ता के कुकुरझप जंगल में छिपे रहने पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया.
Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ दिनभर चला सर्च अभियान
जमुई : बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन को विस्फोट कर उड़ाने की घटना को अंजाम देकर भागे नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के कुकुरझप डैम, खिरिया, कदुआतरी, भिठवा, कुसौना, पचेश्वरी, दोबटिया आदि में जगहों पर सीआरपीएफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट वरूण शर्मा के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि […]
पुलिस की हर गतिविधियों की सूचना मिलती है नक्सलियों को
बरहट . प्रखंड का इलाका तीन जिले की सीमा को छूता है,जिसके कारण नक्लसी घटनाओं को अंजाम देकर दूसरे जिले की सीमा में प्रवेश कर जाते हैें.घटना के बाद अमूमन पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाती है ,लेकिन इसका लाभ पुलिस को नहीं मिल पाता है.सूत्रों की मानें तो नक्सलियों का सूचना इतना मजबूत होता है
कि पुलिस की हर गतिविधि की सूचना उन्हें तुरंत मिल जाती है .जंगली क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण भी पुलिस को कोई सूचना देने से इसलिए डरते हैं कि कहीें नक्सली उन्हें पुलिस मुखबिरी के आरोप में जान न मार दें .कुल मिलाकर यह कहा जाय तो क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति का फायदा नक्सलियों को मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement