नम आंखों से दी मां शारदे को विदाई

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा समारोह का समापन हो गया. वसंत पंचमी से शुरू होकर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान मंगलवार की रात मंजोष गांव में बिहारश्री से सम्मानित डा सुनील भारती के द्वारा भव्य रंगारंग भक्ति जागरण व सांस्कृतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 5:16 AM

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही सरस्वती पूजा समारोह का समापन हो गया. वसंत पंचमी से शुरू होकर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान मंगलवार की रात मंजोष गांव में बिहारश्री से सम्मानित डा सुनील भारती के द्वारा भव्य रंगारंग भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. बुधवार संध्या मां शारदे को नम आंखों के साथ मंजोष गांव स्थित काला आहर में विसर्जन किया गया.

मां शारदे को विदाई देने विसर्जन स्थल पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. सरस्वती पूजा के दौरान पांच दिनों तक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की धूम मची रही. वसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार से शारदा नाट्य कला परिषद के कलाकारों के द्वारा शराब से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का सजीव चित्रण करते हुए घर की बर्बादी नामक नाटक की प्रस्तुति की गयी. बुधवार को दहेज जैसी कुप्रथा पर चोट करती सामाजिक नाटक डोली की कीमत का मंचन किया गया. सोमवार को इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने खेल व झूलों का जम कर आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version