बिहार बंद के समर्थन में किया प्रदर्शन

जमुई : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार में बढ़ते अपराध,राहजनी,लूट,हत्या,फिरौती,अपहरण के खिलाफ एक दिवसीय बिहार बंद को लेकर स्थानीय कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार भगत उर्फ बच्चन भगत,युवा प्रकोष्ठ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 7:54 AM

जमुई : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार में बढ़ते अपराध,राहजनी,लूट,हत्या,फिरौती,अपहरण के खिलाफ एक दिवसीय बिहार बंद को लेकर स्थानीय कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया.

मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार भगत उर्फ बच्चन भगत,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आनंदी यादव व श्रवण कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में अपराध,लूट,हत्या,फिरौती व अपहरण का बोलबाला हो गया है तथा जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. बिहार में सरकार के द्वारा पूर्ण शराब बंदी को पूर्णरूपेन लागू किया जाय. उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा झूठा विपत्र भेज कर लोगों को परेशान किया जा रहा है. इस अवसर पर दिलीप यादव,मनोज कुमार यादव,विकास कुमार,इंद्रदेव कुमार,गणेश राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version