शिक्षकों ने किया रोड जाम

आक्रोश. छात्रों के विवाद में अभिवावक ने शिक्षक को पीटा छात्रों के विवाद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा के एक शिक्षक के साथ अभिवावक ने जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल शिक्षक को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है . वहीं मारपीट के विरोध में झाझा-जमुई मुख्य सड़क को घंटो जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 7:47 AM
आक्रोश. छात्रों के विवाद में अभिवावक ने शिक्षक को पीटा
छात्रों के विवाद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा के एक शिक्षक के साथ अभिवावक ने जमकर मारपीट की. मारपीट में घायल शिक्षक को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है . वहीं मारपीट के विरोध में झाझा-जमुई मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया.
झाझा : थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीपरा के एक शिक्षक के साथ अभिवावक ने जमकर मारपीट कर दिया. मारपीट में घायल शिक्षक को आनन -फानन में अस्पताल लाया गया से जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाबत पीडि़त शिक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज ने बताया कि मैं विद्यालय में कक्षा ले रहा था. तभी दो बच्चा पेशाब करने की बात कह बाहर गया.
इसके उपरांत दोनों आपस में मारपीट कर लिया. घटना की सूचना पाकर विद्यालय पंहुचे एक बच्चा का अभिभावक पीपरा निवासी ललन मंडल नामक व्यक्ति इसी बात को लेकर प्रभारी शिक्षक से उलझने लगे. मेरे द्वारा ऐसा करने से मना करने पर उक्त अभिभावक ने प्रभारी शिक्षक को छोड़कर मुझे ही गाली-गलौज करने लगा.
जब ऐसा करने से मना किया तो अपने अन्य चार सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगा. मैं लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.बताते चलें कि घटना की सूचना मिलते ही इलाके के कई शिक्षक अस्पताल पहुंचे.इस दौरान शिक्षकों द्वारा प्रभारी चिकित्सक डाॅ आबिद हुसैन से जख्म प्रमाणपत्र की मांग किया गया. चिकित्सत द्वारा इसे लेकर बाद में देने की बात करने पर शिक्षक उग्र हो कर हो-हंगामा करने लगे. तभी चिकित्सक ने घायल मरीज को बेहतर इलाद की बात कर रेफर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version