23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से जलापूर्ति बंद

झपानी गांव में जलापूर्ति केंद्र चालू होने के बाद लोगों में खुशी की लहर फैल गयी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह पिछले कई माह से बंद पड़ा है. मेदनीचौकी : मेदनीचौकी क्षेत्र के झपानी गांव में 89 लाख 84 हजार प्राक्लन राशि से निर्मित जलापूर्ति केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है. शुरुआती […]

झपानी गांव में जलापूर्ति केंद्र चालू होने के बाद लोगों में खुशी की लहर फैल गयी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह पिछले कई माह से बंद पड़ा है.

मेदनीचौकी : मेदनीचौकी क्षेत्र के झपानी गांव में 89 लाख 84 हजार प्राक्लन राशि से निर्मित जलापूर्ति केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है. शुरुआती तीन माह स्थानीय लोगों को जलापूर्ति का लाभ मिला जबकि पिछले छह माह से केंद्र बंद पड़ा हुआ है. लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग से बीते 16 फरवरी 2010 में ही यहां ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का पुनर्गठन कार्य का शिलान्यास तत्कालीन मंत्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा किया गया.

इसमें तत्कालीन सहकारिता मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह व पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल भी शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन के नीचे से केंद्र में विद्युत आपूर्ति की गयी है. विद्युत आपूर्ति में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण ही आपूर्ति केंद्र बंद पड़ा हुआ है. इसे शीघ्र ही ठीक कर दिया जायेगा. वही स्थानीय ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें