7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन चौकस. सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, नहीं मिल सकी चोरी की छूट

हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को इंटर परीक्षा के दूसरे दिन सुबह 9:45 बजे से प्रथम पाली में भाषा तथा दोपहर 1:45 बजे से द्वितीय पाली में कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया. जमुई : जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतपूर्ण हो रही है. इस […]

हर परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को इंटर परीक्षा के दूसरे दिन सुबह 9:45 बजे से प्रथम पाली में भाषा तथा दोपहर 1:45 बजे से द्वितीय पाली में कम्प्यूटर विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया.
जमुई : जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतपूर्ण हो रही है. इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 720 छात्र, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 779, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 384, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 386, श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज में 566, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय में 781, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 536, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर में 325, मध्य विद्यालय खैरा में 734, प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 548, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 903, मध्य विद्यालय भजौर में 231 छात्र उपस्थित पाये गये.
जबकि प्रथम पाली में 237 छात्र अनुपस्थित पाये गये. वहीं दूसरी पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में तीन, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में सात, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में एक, कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में एक, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में दो छात्र उपस्थित थे. परीक्षा के दौरान निगरानी हेतु सभी केंद्र पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था और सभी अधिकारी परीक्षा का विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण करते दिखे. सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें