इंटर परीक्षा . सभी केंद्रों पर लगा रहा प्रशासन का पहरा

तीसरे दिन 17 छात्र निष्कासित जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर श्ुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में भौतिक तथा द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन 17 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 3:29 AM

तीसरे दिन 17 छात्र निष्कासित

जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर श्ुक्रवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी. प्रथम पाली में भौतिक तथा द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन 17 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये.
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार शुक्रवार को इंटर परीक्षा के तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे से प्रथम पाली में भौतिकी तथा दोपहर 1:45 बजे से द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया गया.
उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 1006 छात्र,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 781,राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 337,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 556,श्यामा प्रसाद सिंह महिला कॉलेज में 885,सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय में 1721,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 930,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर में 449,मध्य विद्यालय खैरा में 1109,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 711,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 912,मध्य विद्यालय भजौर में 396 छात्र, प्लस टू परियोजना कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर 447,प्लस टू महाराजा चंद्रचूड़ विद्यालय मंदिर गिद्धौर 789,प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर 789 व शुक्रदास प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरहट 474 छात्र उपस्थित पाये गये. जबकि प्रथम पाली में 596 छात्र अनुपस्थित पाये गये.
प्रथम पाली में कुल 13 छात्र निष्कासित किये गये. वहीं दूसरी पाली में प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में 509,प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार में 725,राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 357,प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में 379,सरस्वती एकलव्य महाविद्यालय में 579,कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में 318,प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 422,शुक्रदास यादव प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरहट में 302,श्यामा प्रसाद सिंह महिला
कॉलेज में 560,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर 284,मध्य विद्यालय खैरा में 672,प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा में 454,प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय खैरा में 735,प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय मलयपुर 300,प्लस टू चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर 519, प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में 522 व मध्य विद्यालय भजौर में 194 छात्र उपस्थित पाये गये. जबकि 184 छात्र अनुपस्थित पाये गये.
वहीं चार छात्रों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. परीक्षा के दौरान निगरानी हेतु सभी केंद्र पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था और सभी अधिकारी परीक्षा का विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण करते दिखे.सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version