अवैध बालू उत्खनन मामले में पांच हिरासत में, बालू लदा ट्रक जब्त

सूर्यगढ़ा : रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी के समीप छापेमारी की. इस दौरान बालू लदा ट्रक जब्त किया. पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. गिरीडीह क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:31 AM

सूर्यगढ़ा : रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी के समीप छापेमारी की. इस दौरान बालू लदा ट्रक जब्त किया. पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. गिरीडीह क्षेत्र के नीना डीह निवासी मो नौसाद, झाझा बजलपुर निवासी मो राजा, गिरीडीह निवासी मो जहांगीर, रामपुर गांव निवासी सन्नी कुमार व इंदूपुर निवासी गौतम कुमार को हिरासत में ले पुलिस पूछताछ कर रही है.

ए ग्रेड एएनएम को मिला प्रशिक्षण: लखीसराय. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रसव गृह में कार्यरत ए ग्रेड एएनएम के तीसरे बैच काे प्रशिक्षण दिया जा रहा था. सोमवार को सदर अस्पताल के स्वास्थ्य समिति सभागार में सिविल सर्जन राज कुमार प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रशिक्षक के रूप में सीमा कुमारी, बिंदू कुमारी, रश्मि प्रिया एवं धर्मशीला कुमारी ने एएनएम पुष्पा देवी, मीना कुमारी, पार्वती कुमारी आदि को जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version