दो ऑटो की टक्कर, महिला की मौत
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कवैया महादलित टोला के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में गोपालपुर गांव की गोपी मांझी की पत्नी गैवी देवी(50 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि ऑटो में सवार पांच लोग स्व शाही मांझी की पत्नी देवंती देवी, निमिया देवी, विदेश कुमार, जाटो मांझी व […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कवैया महादलित टोला के पास दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में गोपालपुर गांव की गोपी मांझी की पत्नी गैवी देवी(50 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि ऑटो में सवार पांच लोग स्व शाही मांझी की पत्नी देवंती देवी, निमिया देवी, विदेश कुमार, जाटो मांझी व नरेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये.
सामने से आ रहे ऑटो ने मारी टक्कर : सदर अस्पताल में इलाजरत नरेश कुमार ने बताया कि हमलोग अपने घर गोपालपुर से एक ऑटो पर लगभग 15 की संख्या में सवार होकर मुंडन के लिए देवघर जा रहे थे. इसी दौरान कवैया महादलित टोला से थोड़ी दूर आगे एक ऑटो ने हमारे ऑटो में सामने से ठोकर मार दी.
इससे ऑटो का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया और हमलोग बुरी तरह से घायल हो गये. देवंती देवी और निमीया देवी को जहां अंदरूनी चोटें आयी हैं, वहीं विदेश कुमार और जाटो मांझी को सिर, पैर और हाथ में काफी चोटे आयी हैं और विदेश कुमार का बांया पैर टूट गया है. वहीं गैवी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सभी घायलों और उनके परिजनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
पांच घायल
मुंडन की खुशी क्रंदन में बदली
खैरा प्रखंड क्षेत्र के 15 लोग ऑटो में सवार होकर मुंडन के लिए जा रहे थे देवघर
ऑटो में सवार सभी लोग गोपालपुर (खैरा) के थे निवासी