निकाला मौन जुलूस
जमुई : केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को देर संध्या स्वर्ण व्यवसायियों ने पूरे नगर क्षेत्र में मौन जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. मौन जुलूस पुरानी बाजार धर्मशाला से प्रारंभ होकर थाना चौक,अटल बिहारी चौक,महाराजगंज बाजार होते हुए कचहरी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील […]
जमुई : केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में वृद्धि के खिलाफ मंगलवार को देर संध्या स्वर्ण व्यवसायियों ने पूरे नगर क्षेत्र में मौन जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
मौन जुलूस पुरानी बाजार धर्मशाला से प्रारंभ होकर थाना चौक,अटल बिहारी चौक,महाराजगंज बाजार होते हुए कचहरी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. मौन जुलूस में शामिल सभी स्वर्ण व्यवसायियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धनुषधारी वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक काला कानून बना कर स्वर्ण व्यवसायियों के ऊपर थोपने का काम किया है. हमलोग इसका विरोध करते है. संघ के सचिव अनिल कुमार साह ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए नहीं,बल्कि कॉरपोरेट जगत के लोगों के हित के लिए कानून बनाने का कार्य कर रही है और पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है.
इसके बावजूद भी केंद्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेग रहीं है. आगामी 11 मार्च को पटना तथा 17 मार्च को दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन में जिले से हमारों की संख्या में स्वर्ण व्यवसायी भाग लेंगे. मौन जुलूस में शामिल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने कहा कि कोई भी ऐसा कानून जो व्यवसायियों के हित में नहीं है. हमलोग उसका विरोध मिल कर करेंगे. इस अवसर पर दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे.