सर्राफा बाजार रहा बंद
केंद्र सरकार द्वारा सोना पर उत्पाद कर लगाये जाने का विरोध जमुई : केंद्र सरकार द्वारा सोना पर उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी अखिल भारतीय स्वर्ण संघ के आह्वान पर सभी आभूषण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी. मौके पर आभूषण व्यवसायियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने […]
केंद्र सरकार द्वारा सोना पर उत्पाद कर लगाये जाने का विरोध
जमुई : केंद्र सरकार द्वारा सोना पर उत्पाद कर लगाये जाने के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी अखिल भारतीय स्वर्ण संघ के आह्वान पर सभी आभूषण व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकान बंद रखी.
मौके पर आभूषण व्यवसायियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सोना पर उत्पाद कर लगा कर व्यवसायियों और आम लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है. सरकार का यह कदम कहीं से भी जनहित में नहीं है.
मौके पर आभूषण व्यवसायी धनुषधारी वर्मा, अनिल ठठेरा, बबलू वर्मा, लाटो प्रसाद, शंकर वर्मा, सतीश ठाकुर, डब्ल्यू ठाकुर, पवन कुमार भगत, जितेंद्र कुमार, पप्पू बरनवाल आदि ने बताया कि सरकार की इस नीति के विरोध में तीन दिवसीय बंदी का आह्वान किया गया है और सभी व्यवसायी एकजुट होकर सरकार के इस नीति के विरोध में पुरजोर संघर्ष भी करेंगे. जरूरत पड़ी तो बंदी को और आगे बढ़ाया जायेगा. लेकिन सरकार के इस नीति के आगे आभूषण व्यवसायी किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं.