profilePicture

जमुई : कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग

झाझा(जमुई) : कोयला से लदे मालगाड़ी के डिब्बा में रविवार सुबह आग लग गयी. झाझा स्टेशन पर घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की कोयला से लदे मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही गाड़ी को संटिंग करवा कर अग्निशमन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:40 AM
झाझा(जमुई) : कोयला से लदे मालगाड़ी के डिब्बा में रविवार सुबह आग लग गयी. झाझा स्टेशन पर घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की कोयला से लदे मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही गाड़ी को संटिंग करवा कर अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी.
जमुई से दो दमकल के आ जाने पर आग को काबू पाने की कोशिश किया जाने लगा़ लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए दमकल इंचार्ज बिनय कुमार सिंह ने खड़गपुर, तारापुर, मुंगेर से दमकल वाहन मंगवाया. इससे देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया़
20 डिब्बों में लगी थी आग : कोयला गाड़ी में मौजूद पहरेदार उड़ीसा के भगीरथ बेहेरा ने बताया की यह कोयला इंडोनेशिया से ओड़िशा की धमोरा पोर्ट कंपनी लाया गया था. वहां से 29 फरवरी को बाढ़ थर्मल पावर के लिए मालगाड़ी में लादकर भेजा
गया था.
झाझा स्टेशन के पहले उक्त मालगाड़ी के डिब्बे से निकलते धुआं को देख कर उसने गार्ड को सूचित किया. गार्ड महेश कुमार ने इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक एस कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारियों को दी. इस कारण झाझा यार्ड में गाड़ी खड़ी कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया की बीस से अधिक बोगी में आग लगी थी. घटना स्थल पर मौजूद विभागीय कर्मी व अधिकारी आग लगने के कारणों के बाबत कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version