सड़क जाम . आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए जख्मी
उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने की मुहिम जारी है. उत्पाद विभाग की टीम व पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न अवैध शराब के अड्डों पर लगातार दबिश दी जा रही है. गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम झिंगोई पंचायत के हरदीमोह चौक […]
उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला
जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने की मुहिम जारी है. उत्पाद विभाग की टीम व पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न अवैध शराब के अड्डों पर लगातार दबिश दी जा रही है. गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम झिंगोई पंचायत के हरदीमोह चौक पहुंची थी, इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गये.
खैरा (जमुई) : अवैध शराब के धंधे पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम झिंगोई पंचायत के हरदीमोह चौक पहुंची. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस व वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव से इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया.
बाद में सूचना पर पहुंची खैरा पुलिस ने इंस्पेक्टर को मुक्त कराया. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने हरदी चौक को जाम कर दिया. देर शाम तक जाम जारी था. उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर नित्यानंद प्रसाद, बीएमपी हवलदार विनोद कुमार, सिपाही कुंज विहारी पासवान व ड्राइवर गुंजर कुमार मौके पर पहुंचे. इसी दौरान ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को बंधक बना लिया और पुलिस पर पथराव कर दिया. इससे सभी घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए खैरा अस्पताल में भरती कराया गया. खैरा थाना की पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.