जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव में रविवार को देर रात्रि भछियार निवासी मो.मंसुर के दुकान में अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा सभी सामान व दुकान के समीप रखा धान का पंुज भी जल कर राख हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने रात्रि के लगभग ढ़ाई बजे मंसुर की दुकान के पास से काफी धुआं निकलता हुआ देखा तो सभी ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया और अग्निशमन वाहन को भी इसकी सूचना दी.
काफी प्रयास करने के बाद भी आग पर बहुत देर से काबू पाया जा सका. हमलोगों ने अविलंब इसकी सूचना मंसुर को मोबाईल के माध्यम से दी. वहीं मो.मंसुर ने बताया कि मैं आनन फानन में अपने घर से यहां पहुंचा तो देखा कि दुकान रखा सारा सामान जल कर राख हो चुका है. उन्होंने बताया कि दुकान में रखा लगभग 500 पीस जिंदा मुर्गा,20 किलो मछली,सेब 30 किलो,संतरा 25 किलो,अंगूर 40 किलो,अनार 30 किलो,कंप्यूटराइज तराजू एक पीस,ठेला व दुकान के समीप रखा धान का पुंज समेत लगभग एक लाख 80 हजार की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीडि़त द्वारा घटना की लिखित सूचना सदर थाना को दी गयी.