आरपीएल कप पर असमानीचक का कब्जा
रजौन : प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित आरपीएल-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फतेहपुर सुल्तानगंज व आसमानीचक टीम के बीच खेला गया. फतेहपुर सुल्तानगंज की टीम को रजौन असमानीचक की टीम ने पराजित कर आरपीएल कप हासिल कर लिया. फतेहपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 154 रनों […]
रजौन : प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित आरपीएल-2 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच फतेहपुर सुल्तानगंज व आसमानीचक टीम के बीच खेला गया. फतेहपुर सुल्तानगंज की टीम को रजौन असमानीचक की टीम ने पराजित कर आरपीएल कप हासिल कर लिया. फतेहपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 154 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में आसमानीचक की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा करते हुए आरपीएल कप पर कब्जा जमा लिया.
मैन ऑफ द मैच बिहारी, वहीं मैन ऑफ द सीरीज संतोष कुमार को दिया गया. स्थानीय विधायक मनीष कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. विजेता टीम को बड़ा कप व 6 हजार रुपये नकद, उप विजेता को छोटा कप व तीन हजार नकद राशि प्रदान की गयी.