अांबेडकर युवा मोरचा के सदस्यों ने दिया धरना
Advertisement
अांबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का विरोध
अांबेडकर युवा मोरचा के सदस्यों ने दिया धरना देवघर में बरमसिया चौक स्थित अांबेडकर की प्रतिमा को किया गया है क्षतिग्रस्त जमुई : अांबेडकर युवा मोरचा के सदस्यों ने झारखंड राज्य के देवघर जिला मुख्यालय के बरमसिया चौक पर स्थित बाबा साहब डाॅ भीमराव अांबेडकर की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के विरोध […]
देवघर में बरमसिया चौक स्थित अांबेडकर की प्रतिमा को किया गया है क्षतिग्रस्त
जमुई : अांबेडकर युवा मोरचा के सदस्यों ने झारखंड राज्य के देवघर जिला मुख्यालय के बरमसिया चौक पर स्थित बाबा साहब डाॅ भीमराव अांबेडकर की आदमकद प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के विरोध में मंगलवार को कचहरी चौक पर अमरेंद्र कुमार तांती उर्फ किस्टो तांती की अध्यक्षता में धरना दिया.
मौके पर अपने सम्बोधन में समाजसेवी ई आइपी गुप्ता ने कहा कि बीते 19 मार्च को कुछ असमाजिक प्रवृत्ति के लोगो द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर समाज के लोगों की भावना के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गयी है,जो बहुत ही निंदनीय बात है. मैं इस घटना की कड़े स्वर से निंदा करता हूं. बाबा साहब पूरे देश नायक है,
ना कि किसी खास वर्ग के. मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाय,ताकि दोबारा इसकी पुनरावृति नही हो. मौके पर उपस्थित अंबेदकर युवा मोरचा के सदस्यों ने अपने सम्बोधन में मांग किया कि इस घटना की सीबीआई से जांच करायी जाय तथा दोषी लोगों की पहचान कर उन पर देशद्रोह का मुकदमा किया जाय . बाबा साहब की प्रतिमा को सुरक्षा हेतु सरकार को सुरक्षा प्रहरी बहाल करना चाहिए.
इसके अलावे उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाना चाहिए. इस दौरान सरयुग पासवान,शंभू तांती,भूषण तांती,डा.एचएन गुप्ता,सनोज तांती,सुभाष पासवान,उत्तम कुमार दास,सकलदेव दास,जितेंद्र दास, संजय तांती,हरेकृष्ण कुमार, विजय तांती,सुनील तांती,नरेश तांती मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement