जमुई : नगर क्षेत्र के गांधी मैदान से लेकर जेल मोड़ तक जाने वाली सड़क के जर्जर हो जाने से पैदल या दोपहिया व चारपहिया वाहन से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क के जर्जर होने के कारण आये दिन दोपहिया वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. सड़क की बदहाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सड़क पर कई बड़े और छोटे गड्ढे बन गये है. जिसके कारण यह देखकर पता लगा पाया मुश्किल हो गया है कि सड़क है या भी नहीं. बारिश होने पर तो सड़क में बने गड्ढों में पानी जमा हो जाता है.
जिससे सड़क का अधिकांश हिस्सा अघोषित तालाब का रूप ले लेता है. विदित हो कि आज से लगभग 15 वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लगभग चार लाख की लागत से कराया गया था और अपने निर्माण काल से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी है. जिसके कारण सड़क की हालत बद से बदतर होती चली जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो हमलोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से इस सड़क को मरम्मत कराने की गुहार लगायी. लेकिन किसी ने आज तक हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण सड़क की हालत इतनी जर्जर हो गयी है.