चेवारा ने दीननगर को हराया

अलीगंज : प्रखंड स्थित आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब छतिऐनी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रविवार को चेवारा क्रिकेट टीम बनाम दीननगर टीम के बीच मैच खेला गया. टाॅस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए दीननगर की टीम ने 14 ओवर में 51 रन का स्कोर खड़ा किया. जबाव में उतरी चेवारा के टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 4:06 AM

अलीगंज : प्रखंड स्थित आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब छतिऐनी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रविवार को चेवारा क्रिकेट टीम बनाम दीननगर टीम के बीच मैच खेला गया. टाॅस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए दीननगर की टीम ने 14 ओवर में 51 रन का स्कोर खड़ा किया. जबाव में उतरी चेवारा के टीम ने 9 विकेट खो कर 52 रन बना कर जीत दर्ज कर लिया.मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निवर्तमान जिला परिषद सदस्या सावित्री देवी के द्वारा खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया.

मौके पर अपने सम्बोधन में समाजेवी श्री मति देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कही कि खेल में हार-जीत का सिलसिला लगा रहता है.खिलाड़ी अपने हार से सीख लेकर आगे और अच्छा करने की बात मन में बिठा कर पूरे तन्मयता से खेलें तो आगे उन्हें निश्चित रुप से सफलता मिल सकता है.उन्होनें कही कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है.आवश्यकता है कि इन्हें उभारने व आगे बढ़ाने को लेकर हमसबों को एकजुट ो हो कर प्रयास करने करना चाहिए.

मौके पर समाजसेवी श्री मति देवी ने टुर्नामेंट के आयोजक का भी हौसला बढ़ाते हुए आगे अपने ओर यथा संभव सहयोग करने की बात कही. इस दौरान खेल प्रेमी सियाशरण प्रसाद सिंह,सुभाष यादव,कृष्णनंदन प्रसाद,ब्रजेश यादव आदि ने भी अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version