आगजनी. बगान में लगायी आग दो सौ फलदार पौधे क्षतिग्रस्त

राजनितिक साजिश के तहत आग लगाने का आरोप थाना क्षेत्र के देहरीडीह गांव की घटना एक लाख की संपत्ति का नुकसान खैरा : थाना क्षेत्र के देहरीडीह निवासी रवि दूबे के बगान में लगे आग से लगभग दो सौ फलदार पौधा क्षतिग्रस्त हो गया.बगान मालिक रवि दूबे ने बताया कि सोमवार सुबह जब सो कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 5:54 AM

राजनितिक साजिश के तहत आग लगाने का आरोप

थाना क्षेत्र के देहरीडीह गांव की घटना
एक लाख की संपत्ति का नुकसान
खैरा : थाना क्षेत्र के देहरीडीह निवासी रवि दूबे के बगान में लगे आग से लगभग दो सौ फलदार पौधा क्षतिग्रस्त हो गया.बगान मालिक रवि दूबे ने बताया कि सोमवार सुबह जब सो कर उठा था तभी गांव के कुछ लोगों ने सूचना दिया कि आपके बगान में आग लग गयी है. तभी बगान पहुंच कर और देखा कि आग लगी हुई है. उन्होनें बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
लेकिन इस घटना में बगान में लगा आम, अमरुद, नींबू आदि के दो सौ पौधे व सिंचाई के लिए रखा पाइप बुरी तरह से जल कर क्षतिग्रस्त हो गया है. बगान मालिक ने बताया कि अगलगी में लाख रुपया से अधिक का नुकसान हो गया है. घटना को लेकर थाना में सूचना देते हुए बगान मालिक रवि दूबे ने बताया है कि मैं पंचायत चुनाव में अपने पंचायत से समिति पद के लिए चुनाव लड़ रहा हूं. मुझे नुकसान पहुंचाने के मकसद से लोगों द्वारा एक राजनीतिक साजिश के तहत मेरे बगान में आग लगाया गया है. थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन कर रही है.
मानस यज्ञ सात अप्रैल से
चकाई . प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत स्थित नारोडीह गांव में आगामी सात अप्रैल से रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ सह बजरंग बली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जायेगा.यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि मानस यज्ञ दस दिनों तक चलेगा तथा इस यज्ञ में प्रवचन हेतु अयोध्या, काशी एवं बनारस के संत तथा महात्मा का आगमन होगा. इसके अलावे कीर्तन तथा लीलास्वरूप झांकी भी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version