आपात सेवा रखें बहाल

शराब की अधिक खपत करने वाली जगहों को करें चिह्नित शराब पीने वालों को नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में करें भरती जमुई : स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी एक अप्रैल से होने वाले शराब बंदी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 7:37 AM
शराब की अधिक खपत करने वाली जगहों को करें चिह्नित
शराब पीने वालों को नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में करें भरती
जमुई : स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी एक अप्रैल से होने वाले शराब बंदी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये.
उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि एक अप्रैल से शराब की बिक्री पर रोक लगाये जाने के पश्चात कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा बेची जाने वाली मिलावटी शराब के पीने से लोगों के बीमार पड़ने पर अस्पताल में सभी प्रकार की आपात सेवा बहाल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब पीने वालों को नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती कर व सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करने व सभी प्रकार का परामर्श देने का निर्देश भी दिया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शराब का अधिक सेवन करने वाले जगहों को चिंहित कर स्वास्थ्य शिविर लगाने और लोगों को सभी प्रकार का परामर्श देने का निर्देश दिया, ताकि वे शराब छोड़ सके.
त्वरित सहायता दल का गठन करके शराब पीने से होने वाली परेशानी के लिए तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराये. इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा.नौशाद आलम, नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी भीमराम, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, डा.टीएन प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version