जागरूकता रैली की सफलता को लेकर बैठक

जमुई : आगामी 1 अप्रैल से राज्य में सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू करने को लेकर जदयू कार्यकर्ता द्वारा निकाली जाने वाली जागरूकता रैली की सफलता को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:33 AM

जमुई : आगामी 1 अप्रैल से राज्य में सरकार के द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू करने को लेकर जदयू कार्यकर्ता द्वारा निकाली जाने वाली जागरूकता रैली की सफलता को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में स्थानीय जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत ने कहा कि एक अप्रैल को शराबबंदी को लागू करने हेतु जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक जागरूकता रैली निकाली जायेगी.

इस रैली के माध्यम से शराब से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विकास पुरूष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अप्रैल से शराबबंदी को लागू करने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है. जमुई के जनता दल यू के सभी साथी सरकार को इसके लिए बधाई देते है.

जदयू नेता दामोदर रावत ने कहा कि सरकार अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर रही है. लोग शराब का सेवन ना करें. सरकार को प्रत्येक वर्ष शराब से 4 हजार करोड़ की आय होती थी,लेकिन सरकार ने को जनहित को ध्यान में रखते हुए शराबबंदी को लागू करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर जदयू नेता ब्रह्मदेव रावत,सातो सिंह,जयनंदन सिंह,दिनेश मंडल,प्रमोद चंद्रवंशी,अरूण भारती, क्रांति देवी, जमील अहमद, सुरेश मंडल, मंटू साह, मुकेश राजहंस,पंकज सिंह,नन्हू मियां,श्यामसुंदर दास,रमेश मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version