जिले में आज से क्रियाशील हो जायेगा नशामुक्ति केंद्र

जमुई : एक अप्रैल से होने वाले शराबबंदी को लेकर सदर अस्पताल परिसर में नशामुक्ति केंद्र पूर्णरूपेण क्रियाशील हो जायेगा. इस बाबत नशामुक्ति केंद्र के प्रभारी डा नौशाद अहमद ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में छह से आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है और नशामुक्ति केंद्र में 10 बेड में भी लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 4:24 AM

जमुई : एक अप्रैल से होने वाले शराबबंदी को लेकर सदर अस्पताल परिसर में नशामुक्ति केंद्र पूर्णरूपेण क्रियाशील हो जायेगा. इस बाबत नशामुक्ति केंद्र के प्रभारी डा नौशाद अहमद ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में छह से आठ सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है और नशामुक्ति केंद्र में 10 बेड में भी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि नशामुक्ति केंद्र में सरकार की ओर से ऐसी दवा उपलब्ध करायी गयी है,

जिसके छह से 12 माह तक सेवन करने के पश्चात कोई भी व्यक्ति पूर्णरूपेण नशामुक्त हो जायेगा. एक से दो सप्ताह नशा का सेवन करने वाले लोगों के लक्षण को जांच करने में लगता है. इस केंद्र में नशा का सेवन करनेवाले लोगों की काउंसेलिंग की भी व्यवस्था की गयी है. जिसमें लोगों को शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी. इस केंद्र का ओपीडी भी चालू हो गया है. डा नौशाद अहमद ने बताया कि नशामुक्ति केंद्र का नोडल पदाधिकारी डा भीमराम और टीएन प्रसाद को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version