महायज्ञ को लेकर किया भूमिपूजन व ध्वजारोहण
अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बहच्छा गांव में होने वाले नो दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीसीताराम महायज्ञ को लेकर रविवार को गांव के ही ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में विद्वान ब्राह्मण आर्चाय उमेश पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन कर ध्वजा रोहण किया गया. मौके पर उपस्थित व्यवस्थापक समाजसेवी डाॅ रजनीश कुमार ने बताया कि […]
अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के बहच्छा गांव में होने वाले नो दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीसीताराम महायज्ञ को लेकर रविवार को गांव के ही ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में विद्वान ब्राह्मण आर्चाय उमेश पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन कर ध्वजा रोहण किया गया. मौके पर उपस्थित व्यवस्थापक समाजसेवी डाॅ रजनीश कुमार ने बताया कि अगामी 9 मई से 17 मई तक 9 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
जिसमें शंकराचार्य श्री महाराज के द्वारा प्रवचन किया जायेगा. महायज्ञ में वृंदावन से रासलीला एवं राम लीला के कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा. सुबह व संध्या प्रतिदिन राम कथा एवं संगीत भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जायेगा.महायज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इसे लेकर रविवार नो मई को अखंड रामधुनी का भी प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर सुधीर प्रसाद सिंह, अलखदेव सिंह
, श्याम कि शोर शर्मा, कृष्ण मुरारी सिंह, रंजय कुमार, मंटु सिंह, परशुराम सिंह, किशोरी सिंह, नारायण पंडित सुबो पंडित, रमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उपेन्द्र ठाकुर, नगीना पासवान, रामवृक्ष कुमार, कौशल सिंंह, निरज सिंह, रामनुज सिंह, श्यामदेव सिंह, अभय सिंह, अनील सिंंह, चिरंजीव कुमार के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे.