महिलाओं को साक्षरता की दी जानकारी
आंचल योजना अंतर्गत अक्षर आंचल मेला का आयोजन गिद्धौर : प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा सोमवार को कोल्हुआ पंचयात के मध्य विद्यालय धोबघट व मौरा पंचायत के मध्य विद्यालय में महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय मेला का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक रामनरेश यादव […]
आंचल योजना अंतर्गत अक्षर आंचल मेला का आयोजन
गिद्धौर : प्रखंड लोक शिक्षा समिति द्वारा सोमवार को कोल्हुआ पंचयात के मध्य विद्यालय धोबघट व मौरा पंचायत के मध्य विद्यालय में महादलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय मेला का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक रामनरेश यादव व केआरपी बिनोद सिंह व वरीय साक्षरता प्रेरक सावित्री सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया .
मौके पर उपस्थित मध्य विद्यालय धोबघट के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज सिंह सहित कई टोला सेवक एवं साक्षरता कर्मी अक्षर आंचल मेला में भाग लेने आये महादलित परिवार की महिलाओं को साक्षरता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की विधिवत जानकारी दिया़ समन्वयक श्री यादव ने जानकारी देते बताया की सरकार के साक्षर भारत मिशन योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य दलित, महादलित,अल्पसंख्यक,अतिपिछड़ा,वर्ग की महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है़ ताकि राज्य में साक्षरता के ग्राफ में वृद्धि किया जा सके़ मौके पर टोला सेवक विजय रजक, रंजीत रजक, कालेश्वर मांझी, सहित दर्जनों संख्या में महादलित अल्पसंख्यक पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग की महिला मौजूद थी.
जमुई से प्रतिनिधि के अनुसार महादलित, अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढंड में अक्षर आंचल मेला का आयोजन किया गया.मेला का उद्घाटन केआरपी संजीव कुमार सिंह व दिलीप कुमार सिंह संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित किया.इस बाबत जानकारी देते हुए केआरपी श्री सिंह ने बताया कि मेला में स्वास्थ्य विभाग, मद्य निषेध, रंगोली, विकास योजना आदि को लेकर स्टॉल लगाया गया था.
मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अक्षर दौड़, अंक दौड़ व रंगौली प्रत्योगिता का भी आयोजन किया गया था.जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मीना देवी, अरुणा कुमारी, बबीता कुमारी, चमेली देवी, रीना देवी को सम्मानित किया गया.उन्होनें बताया कि अक्षर आंचल मेला मध्य विद्यालय काकन, मध्य विद्यालय ढंड, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर व मध्य विद्यालय भजौर को मिलाकर किया गया था.मौके पर सदानंद रजक, जितन मांझी, नंदू मांझी, इंद्रनारायण रजक, भोला मांझी, श्याम सुंदर चौधरी आदि मौजूद थे