खलिहान में लगी आग करीब 20 हजार की क्षति
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव के एक खलियान में शनिवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. इसमें गांव के किसान साधु राय की करीब 20 हजार रुपये मूल्य की गेहूं की काट कर रखी गयी फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित किसान साधु राय ने बताया कि विद्युत तार […]
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के लगमा गांव के एक खलियान में शनिवार को अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. इसमें गांव के किसान साधु राय की करीब 20 हजार रुपये मूल्य की गेहूं की काट कर रखी गयी फसल जल कर राख हो गयी. पीड़ित किसान साधु राय ने बताया कि विद्युत तार के शार्ट सर्किट से निकली चिनगारी से खलियान में रखे गेहंू फसल को अपने चपेट में ले लिया़ तेज हवा के कारण हमलोगों के लाख प्रयास के बाबजूद भी कोई फायदा नहीं हो सका और देखते-ही-देखते पूरा फसल जल कर राख गया. पीडि़त किसान ने इसकी सूचना अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी को दे कर उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है़