त्राहिमाम स्थिति . दियारा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार लग रही आग

धू-धू कर जली सौ बीघे की फसल जिले में किसानों के बीच त्राहिमाम है. खेतों में पिछले तीन दिनों से लग रही आग उनका सर्वस्व लूटने पर लगी हुई है. किसानों भविष्य की चिंता कर काफी आहत हैं. सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती कोहवा दियारा में रविवार को हुई अगलगी में लगभग एक सौ बीघे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:30 AM

धू-धू कर जली सौ बीघे की फसल

जिले में किसानों के बीच त्राहिमाम है. खेतों में पिछले तीन दिनों से लग रही आग उनका सर्वस्व लूटने पर लगी हुई है. किसानों भविष्य की चिंता कर काफी आहत हैं.
सूर्यगढ़ा : प्रखंड के समीपवर्ती कोहवा दियारा में रविवार को हुई अगलगी में लगभग एक सौ बीघे में लगी फसल जल कर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार अगलगी में अशोक यादव, रामजी साव, सिंघो यादव, बिजो यादव, रामवरण यादव, नारायण यादव, उपेंद्र यादव आदि किसानों की फसल जलने की सूचना है. बताते चलें कि दियारा में लगातार तीसरे दिन हुई अगलगी से अबतक एक हजार से अधिक बीघा खेतों में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है. इससे किसानों में दहशत है.
वहीं बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार बड़हिया प्रखंड में चहुंओर अगलगी की घटना से कई पालतू जानवर झुलस गये और लाखों की क्षति का अनुमान है. प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत अंतर्गत लाल दियारा गांव में रविवार को लगी आग में नौ घर जल कर राख हो गये. इस अगलगी की घटना में दो भैंस व एक गाय बुरी तरह झुलस गयी. रंजीत महतो, जगदीश महतो, चिंटू कुमार, सरिता देवी, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राम पुकार महतो, कुणाल महतो व जवाहर कुमार का घर अगलगी में जल कर राख हो गया. घर में रखे कपड़े व अन्य जरूरत के सामान अगलगी का भेंट चढ़ गयी. वहीं बड़हिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी संजीव सिंह का दो बीघा गेहूं का फसल और कुमोद सिंह का 25 फलदार आम का वृक्ष अगलगी की भेंट चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version