थम नहीं रहा पहाड़ों में अगलगी का दौर, प्रशासन लाचार
कजरा : कजरा क्षेत्र के घोघला कोल, बरियारपुर घोघी, कोड़ासी के पास वाले जंगल के साथ ही फिलवक्त श्री घना कोड़ासी के उत्तर अड़कुसिया पहाड़ के जंगल में करीब सप्ताह भर पूर्व से आग लगी है. परंतु विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. ग्रामीण उमेश कोड़ा, महेश कोड़ा, सरोबर कोड़ा, जीतन कोड़ा, सीताराम कोड़ा, राजेंद्र कोड़ा […]
कजरा : कजरा क्षेत्र के घोघला कोल, बरियारपुर घोघी, कोड़ासी के पास वाले जंगल के साथ ही फिलवक्त श्री घना कोड़ासी के उत्तर अड़कुसिया पहाड़ के जंगल में करीब सप्ताह भर पूर्व से आग लगी है. परंतु विभाग मूकदर्शक बना हुआ है. ग्रामीण उमेश कोड़ा, महेश कोड़ा, सरोबर कोड़ा, जीतन कोड़ा, सीताराम कोड़ा, राजेंद्र कोड़ा सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि अक्सर पहाड़ों में हर साल गरमी के दिनों में आग लग जाती है और देखते ही देखते दूर तक फैलती चली जाती है.
आम तौर से जब बारिश होती है, तभी आग संपूर्ण रूप से बूझ पाती है. इस बाबत लखीसराय के वन परिसर पदाधिकारी रमा शंकर महतो ने बताया कि विभाग में कर्मियों की घोर कमी के चलते जिले के पूरे वन क्षेत्र में नजर रखना संभव नहीं हो पाता. जानकारी मिलने पर माकूल उपाय किये जाते हैं.