नक्सलियों के लिए मुखबिरी करता था यूपी का युवक

बरहट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बरहट गांव में छापेमारी कर आपत्तिजनक सामान के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक का नाम श्रवण कुमार पिता नरेश प्रसाद वर्णवाल, अरविंद राजा पिता भोला राजा, साकिन बरहट तथा नरेश पाल पिता मिश्री लाल, साकिन तुन्डरीया, फैजलापुर थाना अलीगंज जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 9:00 AM
बरहट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बरहट गांव में छापेमारी कर आपत्तिजनक सामान के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार युवक का नाम श्रवण कुमार पिता नरेश प्रसाद वर्णवाल, अरविंद राजा पिता भोला राजा, साकिन बरहट तथा नरेश पाल पिता मिश्री लाल, साकिन तुन्डरीया, फैजलापुर थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश है.
जमुई : बरहट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि शिनाख्त बरहट निवासी श्रवण वर्णवाल व अरविंद राणा तथा उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी नरेश पाल के रूप में किया गया है.
पुलिस इन लोगों को लाखों रुपये के आपत्ति जनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों के पास से 1.5 क्विंटल पोस्तो, तीन क्विंटल महुआ, 1.4 किलो अफीम, 82 हजार रुपया नगद, दर्जनों बैंक के खाता के अलावे कई फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किया है.ये तीनों युवक नक्सलियों के लिए मुखबिरी करने का काम करते थे और पुलिस की महत्वपूर्ण गतिविधियों की सूचना नक्सलियों को दिया करते थे, जिससे पुलिस की योजना नक्सलियों के खिलाफ विफल हो जाती थी. ये लोग नक्सलियों को खाना पहुंचाने का भी काम करते थे.
पुलिस इन तीनों युवको की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयासरत थी.एसपी जयंतकांत ने बताया कि इन तीनों युवकों से पुछताछ के बाद ही कई मामलों का खुलासा हो पायेगा.फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.इस दौरान एसडीपीओ निशार अहमद शाह, बरहट थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version