स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में विफल साबित हो रहा उप स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर
ग्रामीण डाॅक्टरों से इलाज करवाने को हैं मजबूर गिद्धौर : सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण यहां के ग्रामीण को ग्रामीण डाॅक्टरों से अपना इलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किया गया है. ग्रमीण […]
ग्रामीण डाॅक्टरों से इलाज करवाने को हैं मजबूर
गिद्धौर : सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण यहां के ग्रामीण को ग्रामीण डाॅक्टरों से अपना इलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि स्वास्थ्य केंद्र को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किया गया है. ग्रमीण बताते हैं कि इस लेकर दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के अधिकारियों को भी जानाकारी दी गई है़
मगर आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है़ बहरहाल स्थिति यह है कि इस इलाके के प्रसव पीडि़त गरीब महिलाओं को घोर दिक्कतों का सामना करते हुए ईलाज के लिये दर बदर भटकना पड़ रहा है.