परेशानी. लाखों रुपये हो रहे खर्च, शहर में कूड़े का ढेर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी व्यवस्था

शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. पूर्व से ही कूड़ा उठाव में अनियमितता होता रहा है. हाल यह है कि ट्रैक्टर के बदले ट्रॉली से भ्ी कूड़ा उठाव का दाव किया जा रहा है. लेकिन व्यवस्था में बदलाव के लिए प्रशासन दावे तो करती रही किंतु स्थिति बदलाव ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 6:39 AM

शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. पूर्व से ही कूड़ा उठाव में अनियमितता होता रहा है. हाल यह है कि ट्रैक्टर के बदले ट्रॉली से भ्ी कूड़ा उठाव का दाव किया जा रहा है. लेकिन व्यवस्था में बदलाव के लिए प्रशासन दावे तो करती रही किंतु स्थिति बदलाव ही नहीं होती है. जगह-जगह कूड़े का अंबार है, नालियां बजबजा रही है और कई स्थानों पर नालियों का पानी सड़क पर बह रही.

जमुई : नगर क्षेत्र के शिवनडीह मुहल्ला में जगह जगह पर कूड़ा व कचरा का ढेर लगा हुआ है ,जिसके कारण इस ओर से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.लोगों की मानें तो इस भीषण गरमी में कूड़ा कचरा की सड़न की वजह से हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है और हमलोगों को इस ओर से अपने नाक पर रूमाल ढंक कर गुजरना पड़ता है. कूड़े कचरे के इस ढेर के समीप हर हमेशा आवरा कुत्तों व सूअरों का जमावड़ा लगा रहता है
,जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. हमलोगों ने कूड़े कचरे का नियमित उठाव के लिए नगर परिषद से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की , लेकिन किसी ने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया .जिसके कारण इस गरमी में स्थिति नारकीय बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version