चापाकल मरम्मत दल को डीएम ने किया रवाना

जमुई : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से सात चापाकल मरम्मति दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिलाधिकारी श्री किशोर ने बताया कि इस मरम्मत दल के द्वारा गांव गांव घूम घूम कर खराब पड़े चापाकल की मरम्मती किया जायेगा, ताकि लोगों को इस भीषण गरमी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 2:05 AM

जमुई : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से सात चापाकल मरम्मति दल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिलाधिकारी श्री किशोर ने बताया कि इस मरम्मत दल के द्वारा गांव गांव घूम घूम कर खराब पड़े चापाकल की मरम्मती किया जायेगा,

ताकि लोगों को इस भीषण गरमी में पेयजल संकट से निजात मिल सके.उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर दयाल को निर्देश देते हुए कहा कि विकास मित्र के अलावे निजी चापाकल मिस्त्री को भी मरम्मत का प्रशिक्षण दें,स्वच्छता की जानकारी दें और जल प्रदूषण दूर करने की भी विस्तृत जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दें.ताकि चापाकल के मरम्म्ती कार्य सुगमता से हो सके .

मौके पर उपस्थित पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से लेकर संध्या 5:00 बजे तक पीएचइडी कार्यालय परिसर में खराब पड़े चापाकलों से संबंधित शिकायत दर्ज करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष कार्यरत है,जिसका दूरभाष संख्या 06345-222342 है.कोई भी व्यक्ति इस दूरभाष संख्या पर फोन कर चापाकल की खराबी से संबंधित अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है.इस दौरान सहायक निदेशक डीआरडीए रामनिरंजन चौधरी, सहायक अभियंता श्री निवास सिंह,कनीय अभियंता विंदेश्वरी प्रसाद,रिंकु राज,लक्ष्मण कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version