स्कूली बच्चों को सिखाया अग्नि से बचाव के गुर

सोनो : चरकापत्थर स्थित एसएसबी की छठी वाहिनी कैंप के पदाधिकारी व जवानों ने बुधवार को स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूली बच्चों को अग्नि से बचाव के गुर सिखाये व मौके पर अग्नि कांड का लाइव डेमो दिखाकर आग से निबटने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया. मौके पर बच्चों को बताया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:12 AM

सोनो : चरकापत्थर स्थित एसएसबी की छठी वाहिनी कैंप के पदाधिकारी व जवानों ने बुधवार को स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्कूली बच्चों को अग्नि से बचाव के गुर सिखाये व मौके पर अग्नि कांड का लाइव डेमो दिखाकर आग से निबटने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया. मौके पर बच्चों को बताया गया कि गरमी के इस समय में किन-किन कारणों से आग लगने की घटना होती है. ताकि अपने घरों में अगलगी की घटना की संभावना को खत्म करने के िलए ये बच्चे खुद व अपने घरवालों को सचेत कर सकें.

एसएसबी कंपनी के जवान लोगों के जान-माल की सुरक्षा के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को आग की घटना पर शीघ्र नियंत्रण पाने के लिए उन्हें जागरूक कर रही है़

एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह से चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को आग की घटना की संभावना को कम से कम करने व आग लगने पर कम समय में उस पर नियंत्रण करने की जानकारी दी जा रही है़ एसएसबी के इस तरह के प्रयास को ग्रामीणों ने सराहा़ स्कूल में अग्नि बचाव को लेकर किये गए कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट के अलावा कंपनी के इंस्पेक्टर भगवान सिंह, एसआइ एमआइ हेजोंग, एसआइ अजय कुमार, एसएसबी जवान व कई गणमान्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version