नक्सली संदेह में एक गिरफ्तार
खैरा (जमुई) : गरही सीआरपीएफ ने बुधवार की देर रात दासो यादव को एक देसी कट्टा व नक्सली पोस्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दासो यादव गोली पंचायत अंतर्गत कसेया गांव का रहनेवाला है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. इलाके में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर सीआरपीएफ ने […]
खैरा (जमुई) : गरही सीआरपीएफ ने बुधवार की देर रात दासो यादव को एक देसी कट्टा व नक्सली पोस्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दासो यादव गोली पंचायत अंतर्गत कसेया गांव का रहनेवाला है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. इलाके में नक्सली गतिविधि होने की सूचना पर सीआरपीएफ ने गोली के जंगली इलाके में सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान दासो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. दासो पांच माह पूर्व ही एक मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था.