गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सली दासो यादव को दबोचा

जमुई : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के कसैया निवासी नक्सली दासो यादव को एक कट्टा, छह राउंड जिंदा कारतूस व 15 नक्सली पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली दासो यादव 5 जनवरी 2005 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:26 AM
जमुई : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के कसैया निवासी नक्सली दासो यादव को एक कट्टा, छह राउंड जिंदा कारतूस व 15 नक्सली पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया है.
उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली दासो यादव 5 जनवरी 2005 को मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की हत्या कांड, पुलिस प्रशासन के खिलाफ हाल फिलहाल में धमकी भरा पोस्टर चिपकाने या वोट बहिष्कार का नक्सली परचा चिपकाने का आरोपी है. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान इसे नक्सली परचा के साथ गिरफ्तार किया है. यह मुंगेर एसपी हत्याकांड में छह साल की सजा काट चुका है और मुड़वरों में टावर उड़ाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर चुका है. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version