Jamui News : सितंबर में खनन विभाग ने की 79 छापेमारी, वसूले गये 36 लाख रुपये
खनन विभाग अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार कर रहा कार्रवाई
जमुई.
जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसे लेकर डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा बीते दिनों स्पष्ट निर्देश दिया गया था. इसके बाद पिछले सितंबर महीने में जिले भर में कुल 79 छापेमारी की गयी. डीएम ने बताया कि सितंबर माह में खनन टीम द्वारा कुल 79 छापामारी, 7 प्राथमिकी व 2 गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान अवैध खनन तथा परिवहन में प्रयुक्त कुल 11 वाहनों को जब्त किया गया है. डीएम ने बताया कि इस माह में अब तक कुल 36.15 लाख रुपये दंड की राशि वसूल की गयी है. जिले के सभी बालू भंडारणों की सघन जांच की जा रही है, अभी तक कुल 9 बालू भंडारणों की जांच ड्रोन के माध्यम से करवाई गयी है तथा बालू भंडारणों में विसंगति पाये जाने पर कुल 16 लाख 54 जार 690 रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है. डीएम ने कहा कि बालू के शेष भंडारणों की सघन जांच तथा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर त्वरित कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है