जलजमाव से जीना हुआ दूभर हाल वार्ड न. 20 का
गंदे पानी की सड़न और दुर्गंध से लोग परेशान कल्याणपुर मुहल्ला में मच्छरों के आतंक बेखबर है नगर परिषद नहीं है पानी निकासी का सुविधा नाला निर्माण की मांग जमुई : नगर क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला में इस भीषण गरमी में जल जमाव के कारण गंदे पानी की सड़न और दुर्गंध से लोगों का जीना […]
गंदे पानी की सड़न और दुर्गंध से लोग परेशान
कल्याणपुर मुहल्ला में मच्छरों के आतंक
बेखबर है नगर परिषद
नहीं है पानी निकासी का सुविधा
नाला निर्माण की मांग
जमुई : नगर क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला में इस भीषण गरमी में जल जमाव के कारण गंदे पानी की सड़न और दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है. गंदे पानी के सड़न के कारण लोगों को इस भीषण गरमी में भी दिन और रात दोनों समय खिड़की बंद करके सोना पड़ता है. गडढ़े में जमा गंदा पानी बढ़ जाने के कारण लोगों को किसी भी मौसम में घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.
लोगों की माने तो हर हमेशा बिषैले कीड़े मकोड़े के घर में प्रवेश करने का खतरा हर हमेशा बना रहता है. हमलोगों को मच्छरों के आतंक की वजह से दिन में भी सभी मौसम में मच्छरदानी लगा कर सोना पड़ता है.हर हमेशा गंभीर बीमारी फैलने का भी खतरा मंडराता रहता है.हमलोगों ने कई बार इस जल जमाव को लेकर नगर परिषद से लिखित और मौखिक शिकायत की,लेकिन किसी ने हमारी समस्या की और ध्यान नहीं दिया.
कई बार हमलोगों ने स्थानीय विधायक और सांसद से भी इस समस्या को स्थायी रुप से हल करने की मांग की,लेकिन उन्होंने भी इस समस्या को दूर करने के लिए आज तक कोई पहल नहीं किया.जिसके कारण स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है.हमलोग हर जगह गुहार लगा कर थक चुके हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस बावत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि नाला का निर्माण करा कर शीघ्र ही लोगों को जल जमाव की समस्या से मुक्ति दिला दी जायेगी.