मतदान केंद्र स्थानांतरित होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
धबठिया गांव के दर्जनों ग्रामीण व कई प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर दिया आपत्ति पत्र सोनो : लोहा पंचायत के धबठिया गांव के दर्जनों मतदाता व प्रत्याशी ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने गांव के मतदान केंद्र संख्या 173 को स्थानांतरित कर अन्य पंचायत में ले जाने पर आपत्ति व्यक्त किया़ इस […]
धबठिया गांव के दर्जनों ग्रामीण व कई प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर दिया आपत्ति पत्र
सोनो : लोहा पंचायत के धबठिया गांव के दर्जनों मतदाता व प्रत्याशी ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर अपने गांव के मतदान केंद्र संख्या 173 को स्थानांतरित कर अन्य पंचायत में ले जाने पर आपत्ति व्यक्त किया़ इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आपत्ति पत्र को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया़ ग्रामीणों व प्रत्याशियों ने धबठिया बूथ संख्या 173 को वहीं रखने या फिर लोहा पंचायत के ही किसी नजदीक के गांव में स्थानांतरित करने की मांग किया़ अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा कि धबठिया के बूथ को चार-पांच किलोमीटर दूर दूसरे पंचायत के गांव में
स्थानांतरित करना अनुचित है़ इस गर्मी में इतनी दूरी तय कर परिवर्तित बूथ पर आने में मतदाताओ को काफी परेशानी होगी़ ग्रामीणों द्वारा परिवर्तित बूथ की दूरी ज्यादा रहने व अन्य पंचायत में होने से दबंगो द्वारा डराये जाने की संभावना भी व्यक्त की गयी़ धबठिया के श्यामदेव मंडल, दिनेश मंडल, बृजनंदन कुमार, तिलेश्वर मंडल, राम स्वरूप मंडल, लक्ष्मण कुमार, गणेश मंडल, गोविंद कुमार, भिखारी मंडल, विजय कुमार, जोगेंद्र कुमार मंडल, नाथू मंडल, मनोज कुमार मंडल, मुन्ना कुमार, दशरथ मंडल, रामदेव मंडल, दिलीप कुमार, प्रकाश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा है कि वैसे तो धबठिया के उक्त बूथ पर आज तक मतदान के दौरान कभी कोई अशांति नही हुई बावजूद इसके यदि प्रशासन को धबठिया का बूथ इतना ही असुरक्षित लगता है तो इसे लोहा पंचायत अंतर्गत के ही किसी नजदीक जगह पर स्थानांतरित करें़ ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बूथ को इतनी दूर स्थानांतरित करने में साजिश की बू आती है़
आवेदन में पंचायत के अन्य मतदान केंद्र का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि जिस बूथ संख्या 172 पर चुनाव में अशांति होती है व मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर मतदान कर्मी को बूथ पर पहुंचना पड़ता है. उस बूथ को स्थानांतरित नही किया गया़ सुखासन के बूथ नम्बर 175 व 175(क) को सलैया में स्थानांतरित करने को गैरजरूरी बताते हुए ग्रामीणों ने मांग किया कि बूथ 172 को सलैया स्थानांतरित करें व बूथ संख्या 173 के स्थानांतरण को खारिज किया जाय़ ग्रामीणों के साथ लोहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जमादार सिंह व जयप्रकाश यादव,
पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी बालदेव सोरेन, सरपंच प्रत्याशी बृजनंदन कुमार, वार्ड सदस्य प्रत्याशी बरिया टुडु भी मौजूद थे़ इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा असुरक्षित बूथ को चिन्हित कर उसकी सूची स्थांनाातरण हेतु भेजी गयी थी़ अब चूंकि राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदित होकर स्थानांतरित बूथ की सूची आ गयी है.इसलिए ग्रामीणों की मांग को मानना संभव नहीं लगता है. फिर भी ग्रामीणों की मांग से जिलापदाधिकारी को अवगत करा दिया जायेगा़