क्लस्टर के लिए रवाना हुए मतदान कर्मी
सोनो : गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव कराने हेतु मतदान कर्मी बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कोषांग से मतपेटी व चुनाव सामग्री लेकर संबंधित क्लस्टर के लिए रवाना हो गए. बुधवार को प्रत्येक बूथ के मतदान कर्मी की टीम को मतपेटी व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया़ प्रखंड के सभी 267 मतदान केंद्र […]
सोनो : गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव कराने हेतु मतदान कर्मी बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित कोषांग से मतपेटी व चुनाव सामग्री लेकर संबंधित क्लस्टर के लिए रवाना हो गए. बुधवार को प्रत्येक बूथ के मतदान कर्मी की टीम को मतपेटी व अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया़ प्रखंड के सभी 267 मतदान केंद्र के लिए 1068 मतदान कर्मियों को चुनाव भत्ता की राशि मंगलवार को ही अग्रिम भुगतान कर दिया गया था़
गुरुवार को सूची के अनुरूप सभी मतदान कर्मी को क्लस्टर पर वाहन से ले जाया गया़ भीषण गर्मी के बीच चुनाव सामग्री लेने के बाद मतदान कर्मी कई घंटे तक प्रखंड कर्यालय परिसर में ही रहे़ कार्यालय परिसर में मतदानकर्मियों के बैठने के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया था़ दोपहर 2 बजे के बाद वाहन से मतदान कर्मियों को क्लस्टर पर ले जाया गया़ प्रखंड को सोनो व चरकापत्थर थाना क्षेत्र के हिसाब से दो सेक्टर में बांटते हुए कुल ग्यारह क्लस्टर बनाये गए है जहां से मतदान कर्मी का दल गुरुवार की तड़के सुबह अपने अपने मतदान केंद्र पर जायेंगे़