पंचायत चुनाव . द्वितीय चरण में चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी
Advertisement
सोनो प्रखंड में 1,27,322 मतदाता आज डालेंगेे वोट
पंचायत चुनाव . द्वितीय चरण में चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी 28 अप्रैल को द्वितीय चरण में सोनो प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर लि गयी है और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तथा सामान्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल और […]
28 अप्रैल को द्वितीय चरण में सोनो प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर लि गयी है और नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवानों को तथा सामान्य मतदान केंद्रों पर जिला पुलिस बल और गृह रक्षा वाहिनी के देख रेख में भय मुक्त और शांतिपूर्वक मतदान कराया जायेगा.
सोनो : दूसरे चरण के तहत सोनो में आज 267 मतदान केंद्र पर 571 पद के लिए कुल 1 लाख 27 हजार 2 सौ इकसठ मतदाता मतदान करेंगे़ प्रशासन द्वारा भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव हेतु तमाम उपाय किये गए है़ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है़ प्रखंड में सौ से अधिक मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित होने के कारण सुरक्षा के विशेष इंतजाम है़
अधिकांश बूथ अतिसंवेदनशील होने के कारण इन बुथो पर भी सुरक्षाकर्मियों का खास ध्यान रहेगा़ चिन्हित बुथो पर पैरामिलिट्री के जवान अपनी निगाह रखेंगे़ 73 दंडाधिकारी गश्ती दल में मौजूद पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में घूमते रहेंगे़ सोनो प्रखंड में होने वाले चुनाव की तैयारियों व सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेने के लिए बुधवार को डीएम व एसपी ने जिला मुख्यालय में ही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी व तमाम स्तर के दंडाधिकारी के साथ बैठक किया़ बूथ लुटेरे,
बूथ पर गड़बड़ी करने वालेे व मतदान में व्यवधान डालने वालो पर बेहद सख्ती की जायेगी़ चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथ पर सुरक्षा के इंतजाम के साथ साथ इस इलाके में मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित लाने व वापस ले जाने के लिए रास्ते पर भी
सुरक्षाकर्मियों की गश्ती रहेगी़ हमेशा से चुनाव का विरोध करने वाले नक्सली द्वारा चुनाव के दौरान गड़बड़ी किये जाने की आशंका को लेकर सुरक्षा की वयापक तैयारी का दावा किया जा रहा है़ नक्सल प्रभावित इस इलाके की सड़को पर कई हफ्ते पूर्व से ही डिमायनिंग अभियान चलाया जा रहा था. जबकि जंगली इलाके में सर्च अभियान लगातार चलाया गया था़
बनाये गये सात कलस्टर
सोनो. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में बनाये गए ग्यारह क्लस्टर में से आदर्श मध्य विद्यालय सोनो क्लस्टर पर सर्वाधिक चालीस मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी रहेंगे़ सोनो थाना क्षेत्र में सात क्लस्टर बनाये गए है़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारेबाद स्थित क्लस्टर में 20 बूथ,मध्य विद्यालय चुरहेत क्लस्टर में 27 बूथ,आदर्श मध्य विद्यालय सोनो क्लस्टर में 40 बूथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनकियारी क्लस्टर में 20 बूथ,
उत्क्रमित मध्य विद्यालय औरैया क्लस्टर में 20 बूथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरधोडीह क्लस्टर में 28 बूथ व मध्य विद्यालय बटिया क्लस्टर में 19 बूथ के मतदानकर्मी के रहने की व्यवस्था है़ इसी प्रकार चरकापत्थर थाना क्षेत्र में चार क्लस्टर बनाये गए है़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंजिया क्लस्टर पर 13 बूथ,मध्य विद्यालय चरकापत्थर क्लस्टर में 22 बूथ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेश्वरी में 25 बूथ व उत्क्रमित मध्य विद्यालय विजैया क्लस्टर पर 33 बूथ के मतदानकर्मियो को ठहराने की व्यवस्था की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement