प्राथमिकी दर्ज. बीते 26 अप्रैल से ही लापता है 16 वर्षीय करण
Advertisement
अनहोनी को ले सहमे परिजन
प्राथमिकी दर्ज. बीते 26 अप्रैल से ही लापता है 16 वर्षीय करण पुत्र के अचानक लापत हो जाने से परिजन एकदम हताश हो गये हैं. उन्हें अनहोनी की आशंका सताये जा रही है. अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चौरासा निवासी शंकर साव ने अपने 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार के लापता होने को लेकर […]
पुत्र के अचानक लापत हो जाने से परिजन एकदम हताश हो गये हैं. उन्हें अनहोनी की आशंका सताये जा रही है.
अलीगंज : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चौरासा निवासी शंकर साव ने अपने 16 वर्षीय पुत्र करण कुमार के लापता होने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उनका पुत्र करण कुमार बीते 26 अप्रैल को शाम में अलीगंज बाजार समान लाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा है. रात होने के बाद भी उसके घर नहीं लौटने पर हम काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका है.
खाना-पीना छोड़ परिजन देख रहे वापस आने की राह
शंकर साव के भाई का भी अबतक सुराग नहीं
बताते चलें कि शंकर साव का भाई भगवान साव उर्फ सुनील कीरो का तीन साल बीत जाने के बाद भी आजतक पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 में अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस को हाथ नहीं लगा है.
परिजन आज तक उसे लेकर अफसोस कर रहे हैं. पुन: 16 वर्षीय पुत्र के अचानक लापत हो जाने से परिजन एकदम हताश हो गये हैं. उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताये जा रही है. शंकर साव के लोग खाना पीना छोड़ कर अपने पुत्र के वापस लौटने की राह देख रहे हैं. इस बाबत चंद्रदीप थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement