भालू ने थानाध्यक्ष समेत नौ लोगों को किया जख्मी

बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के तेतरिया गांव में शुक्रवार सुबह बौखलाये भालू ने थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे सहित 9 ग्रामीणों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बचाव के दौरान पुलिस कर्मियों ने भालू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. महिला ने हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 8:26 AM
बरहट(जमुई) : थाना क्षेत्र के डाढ़ा पंचायत के तेतरिया गांव में शुक्रवार सुबह बौखलाये भालू ने थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दुबे सहित 9 ग्रामीणों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बचाव के दौरान पुलिस कर्मियों ने भालू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी.
महिला ने हल्ला कर ग्रामीणों को बुलाया : जगंल से भटक कर तेतरिया गांव पहुंचा भालू बांसबिट्टी स्थित बाजन नहर में बैठा हुआ था. घायल पप्पू कुमार मंडल ने बताया कि शौच करने जाते वक्त अचानक भालू ने आक्रमण कर दिया. उक्त घटना को देख रही एक महिला के हो-हंगामा करने पर वहां पंहुचे ग्रामीणों ने घायल पड़े पप्पू को उठाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरहट थाना को दी.
थानाध्यक्ष ने गाेली मारने के दिये आदेश : सूचना पाकर पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक भालू पेड़ पर चढ़ गया.
तभी अचानक भालू पेड़ से उतरकर गांव के दुर्गा मंडल को जख्मी कर दिया और इसके बाद झाड़ी में छूप कर बैठ गया. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने के दौरान भालू ने उमेश रावत, परमेश्वर मंडल, अरविंद बहौरी, सुरेश मांझी को भी जख्मी कर दिया और भागते भागते कारा पत्थर गांव में मनोज सिंह के घर में घुस कर उसके भाई अनोज सिंह को भी घायल कर दिया.
खोजबीन के दौरान ही भालू ने बरहट थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे को भी अपने चपेट में लेकर जमीन पर पटक दिया. भालू के चपेट में आये थानाध्यक्ष श्री दुबे ने वहां रहे पुलिस जवानों को गोली मारने का आदेश दिया. पुलिस जवानों द्वारा आनन-फानन में भालू को गोली मारने के बाद वह शांत हुआ और थानाध्यक्ष की जान बच सकी.
भालू को चार-पांच गोली मारी
पुलिस जवानों ने बड़ी सर्तकता से भालू को चार से पांच गोली मारी. इससे घटनास्थल पर ही भालू की मौत हो गयी. भालू के मारे जाने पर ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली. ग्रामीणों ने बताया की गांव में भटके भालू के घुसने की सूचना वन विभाग को सुबह 6 बजे ही दे दी गयी थी. इसके बाबजूद भी वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी नहीं आये.

Next Article

Exit mobile version