क्षेत्र को चार कलस्टर में बांटा
पंचायत चुनाव. चौथे चरण मतदान को लेकर बैठक में लिये कई निर्णय कलस्टर में क्षमता के अनुसार रखे जायेंगे चुनाव कर्मी जमुई : जमुई प्रखंड में चौथे चरण मतदान को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रखंड क्षेत्र को चार कलस्टर में बांटा गया है. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास […]
पंचायत चुनाव. चौथे चरण मतदान को लेकर बैठक में लिये कई निर्णय
कलस्टर में क्षमता के अनुसार रखे जायेंगे चुनाव कर्मी
जमुई : जमुई प्रखंड में चौथे चरण मतदान को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे प्रखंड क्षेत्र को चार कलस्टर में बांटा गया है. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार ने दी.उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में उच्च विद्यालय सतायन,जनता उच्च विद्यालय अड़सार,मध्य विद्यालय बरुअटटा व मध्य विद्यालय बुकार को कलस्टर बनाया गया है. प्रत्येक कलस्टर में क्षमता के अनुसार चुनाव कर्मियों को रखा जायेगा. कलस्टर में बिजली, पानी और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गयी है.प्रखंड क्षेत्र में कुल 159 मूल मतदान केंद्र और 21 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये हैं.सुरक्षा की दृष्टि से सभी मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है.